कालाढूंगी सहयोगी। कालाढूंगी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी के माल के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कोटबाग ब्लॉक के ग्राम धमोला स्थित एनएमसी मेडिकेयर फैक्टी से 17 जुलाई बुधवार की रात को चोरी हो गई थी ।
इस संबंध में सिक्योरिटी हिसार कम्पनी के सुपरवाइजर राजू पुत्र पप्पू सिंह जब फैक्ट्री पहुंचा तो उसे सुरक्षाकर्मी गायब मिला साथ ही कुछ कीमती मशीने भी वहां से गायब थी। उसके बाद सुपरवाइजर द्वारा गुरुवार को थाने पहुचकर सुरक्षाकर्मी जगदीश सिंह सहित अन्य लोगो के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आस पास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर संघन चैकिंग अभियान चलाया तभी धमोला के पास चैकिंग कर रही पुलिस को देख कालाढूंगी की ओर से रामनगर को जार रही कार संख्या,यूके—04 एक्स—9711व टेम्पो ट्रैवल पिकप, संख्या यूके—08—सीवी—0757 में सवार लोग भागने लगे तभी पुलिस ने तीन लोगों को धर दबोचा एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया ,पुलिस पूछताछ के लिए तीनो युवकों व दोनो वाहनों को थाने ले आई । पकड़े गए वाहनों में फैक्टी से चोरी की गई मशीने पाई गई पकड़े गए युवक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि फेक्ट्री का सुरक्षाकर्मी जगदीश सिंह पुत्र सुंदर लाल निवासी ग्राम मुरलीवाला फार्म,थाना अफजलगढ़, बिजनोर उत्तर प्रदेश,समीर पुत्र मकसूद,निवासी बच्चीनगर कालाढूंगी नैनीताल, अजहर पुत्र अहमद नूर धमोला कालाढूंगी नैनीताल बताया। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि चोरी किए गए माल को हरिद्वार बेचने जा रहे थे। पुलिस ने तीनों युवकों को तहरीर के आधार पर धारा 380/457 के तहत करवाई के कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया । गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ, महन्त,एसआई,नितिन बहुगुणा, भूपाल राम पोरी, कॉस्टेबल,नवीन कन्याल, लखविन्दर सिंह,प्रकाश चन्द्र आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे पकड़े गए सामान की कीमत लगभग 5 लाख बताई जा रही है।
फैक्ट्री से चुराए गए माल के साथ तीन गिरफ्तार,दो दिन पहले हुई थी चोरी की घटना
कालाढूंगी सहयोगी। कालाढूंगी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी के माल के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया…