कालाढूंगी से शाकिर हुसैन
कालाढूंगी। आज सुबह कालाढूंगी नैनीताल मार्ग में किसी अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला है। सूचना मिलने के बाद कालाढूंगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि नैनीताल मार्ग में प्रिया मोड़ के निकट मार्ग किनारे झाड़ियों में एक शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के लिए जानकारी ली लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। महिला का शव लगभगग एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा है। जो पूरी तरह सड़ गल चुका है। थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि शव की जानकारी आसपास के थानों को दी जा चुकी है तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है।