कालाढूंगी, शाकिर हुसैन
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने कालाढूंगी Kaladhungi पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया।
जोशी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मिलजुल कर कार्य करें और केंद्र की जनविरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाएं ताकि लोगों तक सही जानकारी पहुंच सके। इस दौरान उन्होंने कई कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौंपी।
अल्मोड़ा- रॉयल राजपूत की टीम ने जीता स्वर्गीय रोहित वाणी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (Cricket Tournament) 2021 का खिताब
इस दौरान कालाढूंगी Kaladhungi विधानसभा प्रभारी मंयक भट्ट, दीप चन्द्र सती, कमल जोशी, संजय किरौला, महेश कांडपाल, वकील अहमद, गिरीश भट्ट, भगवती आर्य, नदीम अहमद, ताहिर कादरी, अर्णव कम्बोज, सलमान वारसी, सहजाद, अकील, मोहम्मद जुनैद, जाहिद कुरैशी, जलील अहमद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।