kaladhungi – कृषि बिलों (farm bill) को वापस लिए जाने की मांग, किसानों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

kaladhungi – krishi bill ko lekar kisano ne rastrapati ko gyapan bheja कालाढूंगी सहयोगीकेंद्र सरकार द्वारा लाए गए 3 कृषि बिलो को वापस लिए जाने…

kaladhungi - krishi bill ko lekar kisano ne rastrapati ko gyapan bheja

kaladhungi – krishi bill ko lekar kisano ne rastrapati ko gyapan bheja

कालाढूंगी सहयोगी
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए 3 कृषि बिलो को वापस लिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को कालाढूंगी (kaladhungi
) में किसानों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

bhowali— नरेश पांडे चुने गए प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल भवाली के निर्विरोध अध्यक्ष


कोटाबाग के दर्जनों किसानो ने कालाढूंगी तहसील पहुँचकर उपजिलाधिकारी की वरिष्ठ प्रसासनिक अधिकारी आशा गैलाकोटी के माध्य्म से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा। जिसमे किसान विरोधी कानून को वापस लिए जाने की मांग की है।

बधाई- एशिया (Asia)की टाॅप 6 यूनिविर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर बने अल्मोड़ा के तरुण बेलवाल

इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नही लिए जाएंगे, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में सारे देश के किसान आज आंदोलित है लेकिन भाजपा सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है। ज्ञापन सौंपने वालो में कमल जोशी, दिनकर मासीवाल, चंदन मनराल समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें