कालाढूंगी में सीएचसी की बदहाली पर फूटा लोगों का गुस्सा

कालाढूंगी में सीएचसी में सुविधायें जल्द बेहतर ना होने पर दी उग्र आंदोलन की  चेतावनी शाकिर हुसैन कालाढूंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं की मांग को लेकर…

कालाढूंगी में सीएचसी में सुविधायें जल्द बेहतर ना होने पर दी उग्र आंदोलन की  चेतावनी

शाकिर हुसैन

कालाढूंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं की मांग को लेकर बुधवार को क्षेत्रवासियों ने एसडीएम अशोक जोशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।
कालाढूंगी सीएचसी में चिकित्सकों व संसाधनों की कमी को लेकर क्षेत्रवासियों का पारा चढ़ गया। पहले लोग अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने स्टाफ से अपनी बात रखी। जिसके बाद क्षेत्रवासी नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की। रोष करते हुए लोगों का कहना था ​कि यह अस्पताल सिर्फ रिफर रिफर बनकर रह गया है। आये दिन यहां सड़क हादसे होते हैं तथा डिलिवरी केस हो जाने पर संसाधनों की कमी के चलते हल्द्वानी रेफर कर दिया जाता है। और अधिकांश लोग असमय मौत के मुंह में चले जाते हैं। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त नही की गईं तो क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान महमूद हसन बंजारा, जाहिद हबीबी, विनोद गोयल, सभासद हरीश मेहरा, कविता वालिया, शाकिर हुसैन, अकरम सकलैनी, विनोद जोशी, नदीम खान, तारा कालाकोटी, सरताज फारूकी, सुच्चा सिंह, विनय जोशी, मो, रफी, पुष्पा मित्तल, सुनीता अग्रवाल, प्रेम चंद्र मित्तल, जहूर बेगम, नफीसा, अतीक अहमद, हकूमत, आसिफ मलिक, मो,राशिद, सुनीता, शांति देवी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।