Kala Jathedi Anuradha Chaudhary Wedding: आजकल एक शादी हर तरफ चर्चा में बनी हुई है। यह वह शादी है जिसमें बाराती से ज्यादा पुलिस वाले हैं। यह शादी हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा की है। काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी 12 मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दिल्ली के द्वारका स्थित बैंक्विट हॉल में होने वाली इस शादी के लिए बेहद खास तैयारी की गई हैं।
जेल से आएगी बारात
तिहाड़ जेल में बंद काला जठेड़ी को शादी के लिए 6 घंटे की कस्टडी पैरोल मिली है। शादी समारोह तिहाड़ जेल से करीब 12 किलोमीटर दूर द्वारका में है। काला जठेड़ी तिहाड़ में पुलिस कर्मियों के साथ सुबह 10:00 बजे द्वारका के लिए रवाना होगा और शादी की रस्में खत्म होने के बाद 4:00 बजे वापस जेल लौट आएगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी की शादी में किसी अनहोनी से बचने के लिए काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दोनों के दुश्मनों की लिस्ट भी काफी लंबी है जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमों के अलावा 150 से ज्यादा पुलिस कर्मी मॉडल हथियारों के साथ तैयार किए हैं।
आई-कार्ड से मेहमानों की एंट्री
दोनों की शादी के लिए परिवार ने 150 मेहमानों की लिस्ट भी तैयार की है। सुरक्षा एजेंसी सभी मेहमानों पर नजर रखेंगी और बिना आई कार्ड के किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही मेहमानों को खास सिक्योरिटी कोड भी दिया गया है।
बुलेट प्रूफ बैंक्वेट हॉल
शादी के लिए बैंक्विट हॉल को पूरी तरह से बुलेट प्रूफ बनाया गया है और इसके लिए दो मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं। मेटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद ही मेहमानों को बैंक्वेट हॉल में एंट्री मिलेगी। इसके साथ मैरिज हॉल की पार्किंग के भी खास इंतजाम किए गए हैं और बिना पास के पार्किंग में कोई गाड़ी एंट्री नहीं ले सकती है।
दूल्हे के हाथों में हथकड़ी
शादी के दौरान संदीप यानी काला जठेड़ी के हाथों में हथकड़ी रहेगी। बताया जा रहा है कि फेरे के दौरान भी उसके हाथों में हथकड़ी लगी रहेगी और हर समय पुलिस वाले उसके साथ रहेंगे।
इंदौर में हुई थी दोनों की मुलाकात
आपको बता दे कि संदीप और अनुराधा की पहली मुलाकात मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हुई थी।जब दोनों कई मुकदमों में फरार थे। पहली मुलाकात के बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों महीनो तक लिविंग में भी रहे। जुलाई 2021 में दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद उसे तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया।