नैनीताल। कैंची धाम मेले को देखते हुए लोनिवि अस्थाई खंड भवाली बाईपास को खोलने के लिए पिछले दो दिनों से जुटा हुआ हैं। मार्ग में जमा मलबे को हटाये जाने का कार्य तेजी से चल रहा है।अगर यह यह मार्ग खुल जाता है तो 15 जून को यातायात व्यवस्था सुधर सकती है।
पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि डीएम वंदना के साथ कैंची धाम की व्यवस्था को लिए गये स्थलीय निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवाली बाईपास को 12 जून तक आवागमन लायक बनाने की मांग की थी। जिसके बाद डीएम ने लोनिवि भवाली को बाईपास मार्ग का मलबा हटाने के निर्देश दिए थे।
डीएम के आदेश के बाद लोनिवि दिन रात मलबा हटाने में जुटा है। नगर पालिका व पुलिस प्रशासन भवाली अल्मोड़ा मार्ग में दो अस्थाई निशुल्क पार्किंग और कैंची धाम में एक नई पार्किंग की व्यवस्था दुरस्त करने में जुटे हुए हैं। बता दें भवाली बाईपास मार्ग नैंनी बैंड से सेनिटोरियम तक बनाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे भवाली बाजार में जाम की स्थिति भी नहीं रहेगी।