कैंची धाम मंदिर समिति ने जारी की वेबसाइट, अब श्रद्धालुओं को मिल सकेगी

कैंची धाम मंदिर के लिए हनुमान मंदिर और आश्रम ट्रस्ट द्वारा आधिकारिक वेबसाइट https://shreekainechimandirtrust.org/ शुरू की गई है। जिसमें कैंची मंदिर से संबंधित अन्य सभी…

n61847499417187977903747165998b92890641ceb14213add0e05700efb3dbea38a914381fd1ea05b3c038

कैंची धाम मंदिर के लिए हनुमान मंदिर और आश्रम ट्रस्ट द्वारा आधिकारिक वेबसाइट https://shreekainechimandirtrust.org/ शुरू की गई है। जिसमें कैंची मंदिर से संबंधित अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम के लिंक जल्द ही उपलब्ध होंगे।

ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर समिति और प्रशासन के संज्ञान में आया है कि कुछ स्वार्थी तत्व सोशल मीडिया और संचार के विभिन्न चैनलों के माध्यम से झूठी सूचनाएं देते हुए श्रद्धालुओं को गुमराह कर रहे हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए मंदिर समिति ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट शुरू करने का निर्णय लिया। आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालुओं से सही और प्रमाणित जानकारी साझा की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की ओर से निर्णय लिया गया है कि मंदिर के स्थापना दिवस पर प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।