कैलाश और रोहित दौड़े सबसे तेज

अनुसूचित जाति  जनजाति बालक वर्ग जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता विजेता व उपविजेताओं को मिले पुरस्कार पिथौरागढ़। अनुसूचित जाति-जनजाति के ओपन बालक वर्ग की दो दिवसीय जिला…

race

अनुसूचित जाति  जनजाति बालक वर्ग जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता

विजेता व उपविजेताओं को मिले पुरस्कार

पिथौरागढ़। अनुसूचित जाति-जनजाति के ओपन बालक वर्ग की दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गयी। जिला खेल कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान एवं इबल सब प्लान के अन्तर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विकासखंडों से अनुसूचित जाति के 67 और अनुसूचित जनजाति के 38 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

100 मीटर फर्राटा दौड़  कैलाश और रोहित कुमार तोमक्याल विजेता रहे। जिला मुख्यालय स्थित स्पोट्र्स स्टेडियम में इसके अलावा एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं।
प्रतियोगिता के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि जिला आर्युवेदिक व यूनानी अधिकारी डाॅ.गिरीश सिंह जंगपाॅगी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. पंकज जोशी तथा डाॅ. आनन्द बल्लभ भट्ट थे। अतिथियों ने सभी विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये। साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सबका आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन निर्मल किशोर भट्ट ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रताप सिंह, दिनेश चन्द पाटनी, यतीश ओझा, दीपक उप्रेती, फकीर सार्की, सरोज व लीलावती जोशी ने निभाई।

इस अवसर पर कोच प्रकाश जंग थापा, मनोज कुमार जोशी, नीरज सौन, विजेन्द्र मल्ल, सुभाष जोशी, प्रवीण सिंह कार्की, हिमांशु कार्की, महेन्द्र सिंह सिर्खाल, जर्नादन सिंह वल्दिया, नरेन्द्र सिंह कसन्याल, सुबेदार प्रेम टम्टा, सुनीता मेहता रावत और कई खिलाड़ी उपस्थित थे।