कैलास मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल में शामिल हैं 45 यात्रा,हल्द्वानी से अल्मोड़ा को रवाना हुए

हल्द्वानी – कैलाश मानसरोवर यात्रा का दूसरा दल अल्मोड़ा को रवाना हो गया है, काठगोदाम टीआरसी से यह दल यात्रा के पहले पड़ाव अल्मोड़ा को…

एससी/एसटी

हल्द्वानी – कैलाश मानसरोवर यात्रा का दूसरा दल अल्मोड़ा को रवाना हो गया है, काठगोदाम टीआरसी से यह दल यात्रा के पहले पड़ाव अल्मोड़ा को रवाना हो गया, दल में 7 महिला यात्री सहित कुल 45 श्रद्धालु शामिल हैं|
दल के सदस्यों का कुमाऊनी रीति-रिवाजों से स्वागत सत्कार के बाद किया गया रवाना किया गया, सोमवार की सुबह यह दल अल्मोड़ा से अगले पड़ाव धारचूला को रवाना होगा|