अल्मोड़ा। धौलदेवी के मेलगांव में भी रामलीला की धूम मची हुई है। यहां चौथे दिन की रामलीला में सभी पात्रों ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। राम को सबसे अधिक चाहने वाली कैकई को बहकाने आई मंथरा की शाजिसों और दोनों के बीच चले प्रसंग से लोग भावुक हो गए।
हालांकि बाद में मंथरा दासी कैकई की मति पलटने में कामयाब हो गई और स्वार्थवश हो कैकई अपने बड़े पुत्र और राम और भरत के बीच राजसिंहासन को रख एक अविवेकपूर्ण निर्णय लेने का निश्चय कर बैठी। ठंड के बावजूद भारी संख्या में लोग रामलीला देखने पहुंचे।
इस मौके पर दिनेश जोशी, नंदा बल्लभ, गोधन राम, रमेश जोशी, गणेश जोशी, हरीश जोशी, गोपाल जोशी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।