स्टेडियम की टीम ने जीता कबड्डी व खो—खो प्रतियोगिता का फाइनल

लक्ष्य निर्धारित कर आगें बढें खिलाड़ी जोशी अल्मोड़ा :— अनुसूचित जाति वर्ग के बालकों के लिए आयोजित कबड्डी व खो-खो स्पर्धा का फाइनल स्टेडियम की…

bj1

लक्ष्य निर्धारित कर आगें बढें खिलाड़ी जोशी

अल्मोड़ा :— अनुसूचित जाति वर्ग के बालकों के लिए आयोजित कबड्डी व खो-खो स्पर्धा का फाइनल स्टेडियम की टीम ने जीता। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विकास खंड की टीमों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता का आयोजन खेल निदेशालय की ओर से किया गया था।
हेमवती नंदन बहुगुणा स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया। कबड्डी का फाइनल मैच स्टेडियम व चगेठी की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम की टीम ने 35 अंक तथा चगेठी ने 29 अंक हासिल किए। स्टेडियम की टीम की ओर से राजेश कुमार ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। वहीं खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम व चगेठी ए के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम ने चगेठी ए को 16-2 से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। निर्णायकों की भूमिका में प्रदीप जोशी, हरीश गोस्वामी, कमलेश तिवारी, हीरा कनवाल, विक्रम भंडारी शामिल रहे। विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि कबड्डी एसोसिएशन के सचिव जयश्री कालेज के चेयरमैन भानु प्रकाश जोशी, विशिष्ट अतिथि गिरीश मल्होत्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी डीपीएस नेगी ने पुरस्कार बांटे। मुख्य अतिथि भानु प्रकाश जोशी ने सभी खिलाड़ियों से लक्ष्य निर्धारित कर उसमें आगे बढ़ने और खेल भावना को सर्वोपरि रख आगे बढ़ने की अपील की। इस मौके पर कैलाश राम आर्या, प्रेम सिंह रावत, हरीश चौहान, मोहित कुमार, बलवंत सिंह मेहरा, योगेश कुमार, यशवंत सिम्मल आदि मौजूद थे।