शाबास: अल्मोड़ा के 5 खिलाड़ियों का राज्य की कबड्डी टीम में चयन

अल्मोड़ा। कबड्डी फेडरेशन अल्मोड़ा के तत्वाधान में अभ्यास कर रहें पाँच खिलाड़ियों का चयन उत्तराखण्ड की जूनियर कबड्डी टीम के लिये हुआ है। नितिन बिष्ट,…

अल्मोड़ा। कबड्डी फेडरेशन अल्मोड़ा के तत्वाधान में अभ्यास कर रहें पाँच खिलाड़ियों का चयन उत्तराखण्ड की जूनियर कबड्डी टीम के लिये हुआ है। नितिन बिष्ट, दीपक बिष्ट, प्राँजल पाल, गीतांजली पटवाल और जय श्री कालेज अल्मोड़ा की छात्रा पूजा मेहरा आगामी 15 से 18 फरवरी को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगे। उक्त प्रतियोगिता भारतीय कबड्डी फेडरेशनन की ओर से कोलकाता में खेली जायेगी।अल्मोड़ा के इन खिलाड़ियों के चयन पर कबड्डी फेडरेशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष बिटटू कर्नाटक,फेडरेशन के सचिव और जयश्री काॅलेज के चैयरमैन भानु प्रकाश जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा , क्रिकेट कोच लियाकत अली खान, बास्केट बाॅल कोच हरीष गोस्वामी, यशोदा काण्डपाल, हीरा कनवाल, ललित नारायण रौतेला ने खुशी जतायी है।
कबडडी फेडरेशन के सचिव भानु प्रकाश जोशी ने इस सफलता का श्रेय अल्मोड़ा कबड्डी फेडरेशन के कोच प्रदीप जोशी को देते हुए उनके कठिन परिश्रम एवं बेहतर प्रबंधन की प्रशंसा की है।