Jyotiba Phule’s birth anniversary celebrated in SSJ University
अल्मोड़ा, 11 अप्रैल 2022— अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले (Jyotiba Phule)की जयंती मनाई गई।
इस दौरान लक्ष्मी देवी टम्टा शोध एवं अध्ययन केंद्र की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर गोष्ठी आयोजित की गई।
महात्मा ज्योतिबा फुले(Jyotiba Phule) के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी का आरंभ सांसद अजय टम्टा, कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी समेत अतिथियों ने दीप जलाकर किया। सभी ने ज्योतिबा फुले ओर लक्ष्मी देवी के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए।
इस दौरान लक्ष्मी देवी टम्टा शोध एवं अध्ययन केंद्र की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर गोष्ठी आयोजित की गई।
इस मौके पर कार्यक्रम के संरक्षक कुलपित प्रो. भंडारी ने विश्वविद्यालय की संरचना एवं उसके विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय ने बहुत कम समय में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संरचना, व्यवस्थाओं और विकास पक्ष पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। तीनों परिसरों के लिए कई योजनाओं के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फुले जी एवं लक्ष्मी देवी का समाजसेवा, महिलाओं के लिए योगदान रहा है। अध्ययन केंद्र के माध्यम से सर्टिफिकेट आदि पाठ्यक्रमों के संचालन किया जाएगा।
सांसद अजय ने दिया विवि की समस्याओं के निराकरण का भरोसा
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा ने विश्वविद्यालय की समस्याओं का समाधान करने एवं केंद्र सरकार के समक्ष उठाकर पूर्ण रूप से विकसित करने का आश्वासन दिया। संचालन विभाग की वरिष्ठ शिक्षक डॉ. संगीता पवार और डॉ. नीलम ने किया।
यह सभी रहे कार्यक्रम में मौजूद
गीता उपाध्याय, संरक्षक प्रो. भीमा मनराल, प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि प्रो. शेखर चंद्र जोशी, प्रो.इला साह, डॉ. मुकेश सामंत, डॉ.संगीता पवार, डॉ. नीलम, डॉ. रिजवाना सिद्धिकी,डॉ. भाष्कर चौधरी, डॉ. ममता असवाल, डॉ. संदीप पांडे, डॉ. मनोज कुमार आर्या, डॉ. अंकिता, डॉ.ललिता रावल, डॉ. ममता कांडपाल, डॉ. सरोज जोशी, डॉ.देवेंद्र चम्याल, डॉ. बलवंत कुमार आर्या, डॉ. धनी आर्य, डॉ. ललित जोशी, दिनेश पटेल, चंदन लाल टम्टा, पंकज जोशी, दर्शन रावत समेत कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रही।