[hit_count]
गनाई सहयोगी :- धारचूला व्यास घाटी की मूल निवासी ज्योति नपच्याल का नायाब तहसीलदार के पद में चयन हुआ है।
ज्योति नपलच्याल वर्तमान में अल्मोड़ा उपजिलाधिकारी कार्यालय ने बड़े बाबू के पद में कार्यरत है। इन्होंने पूर्व में पीएसी में 3 साल सिपाही के पद में नौकरी की। उसके बाद लगभग 8 सालो से अल्मोड़ा में उपजिलाधिकारी कार्यालय ने जॉब कर रही है।और इनके दो पुत्री कृतिका नपलच्याल 9 वी और दूसरी पुत्री प्रकाशना नपलच्याल 5 वी कक्षा में पढ़ रही है। और ज्योति के पति की सितम्बर 2018 में हार्ट अटैक से मृत्यु हो चुकी है। पति की मौत के दुख से खुुदको उबारते हुए ज्योति ने यह मुुुुकाम पाया है|