सिर्फ तीन घंटे काम और सैलरी 4.4 लाख , महिला ने शेयर किया स्क्रीन शॉट, यूजर्स भी हैरान

लाखों कमाने में लोगों को कई महीने या साल लग जाते हैं। कुछ लोगों का तो सालाना पैकेज ही लाख रुपये के आसपास होता है।…

Just three hours of work and salary 4.4 lakhs, woman shared the screenshot, users are also surprised

लाखों कमाने में लोगों को कई महीने या साल लग जाते हैं। कुछ लोगों का तो सालाना पैकेज ही लाख रुपये के आसपास होता है। लेकिन एक महिला ने सिर्फ 3 घंटे में 4 लाख से ज्यादा की कमाई कर ली है।


इस महिला अपनी इनकम का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसको देखते हो यूजर्स के भी होश उड़ गए हैं। सभी यूजर्स इस महिला की मोटी कमाई का राज जानने को बेताब हैं।

महिला का नाम श्वेता कुकरेजा है। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें 4,40,000 रुपये का क्रेडिट देखा जा सकता है। यह स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए महिला ने लिखा कि इस महीने एक क्लाइंट ने मुझे 5,200 डॉलर यानी लगभग 4,40,000 रुपये दिए हैं। मैंने सिर्फ 3 घंटे उनकी सोशल मीडिया स्ट्रेटजी पर काम किया था।

श्वेता की इस पोस्ट पर 776 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। हर कोई उनके काम के बारे में जानने को उत्सुक है।
श्वेता की पोस्ट पर हैरानी जताते हुए एक यूजर ने लिखा आपने कहा कि यह काम महज 3 घंटे में हो गया। यह पढ़ने के बाद आपका क्लाइंट खुश नहीं होगा।

इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए श्वेता ने लिखा कि यह फीस मुझे मेरी एक्सपर्टीज के आधार पर मिली है न कि घंटों के हिसाब से। कई सालों के अनुभव के बाद मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं। अगर उन्हें घंटे के हिसाब से फीस देनी होती, तो वो इससे सस्ते में काम करवा सकते थे।

बता दें कि श्वेता कुकरेजा सोशल मीडिया एक्सपर्ट हैं, जो क्लाइंट्स की पर्सनल ब्रांडिंग को बेहतर बनाने में मदद करती हैं। श्वेता की इस पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा कि यह तो फ्रेशर्स की सालाना इनकम से भी ज्यादा है।