बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में एक नया मोड़ आ गया है. अतुल ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. अब, जज रीता कौशिक पर भी FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि उन्होंने अतुल से कहा था, “पैसे नहीं हैं तो जान दे दो”.
यह बयान जज कौशिक के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. उनकी गिरफ्तारी की भी संभावना जताई जा रही है. यह मामला अब एक बड़ी बहस का विषय बन गया है और न्यायपालिका पर सवाल उठ रहे हैं.
अतुल सुभाष की आत्महत्या ने मानसिक और पारिवारिक प्रताड़ना जैसे गंभीर मुद्दों पर भी ध्यान दिलाया है. यह घटना समाज और न्याय व्यवस्था के लिए एक चेतावनी है.