5 अप्रैल से जेपी नड्डा करेगें हरिद्वार में चुनाव प्रचार, तैयारी शुरू

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 5 अप्रैल को धर्मनगरी से अपने चुनाव प्रचार कार्यक्रम की शुरुआत करने की घोषणा की…

IMG 20240403 WA0009

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 5 अप्रैल को धर्मनगरी से अपने चुनाव प्रचार कार्यक्रम की शुरुआत करने की घोषणा की है। उनके आगमन को लेकर पार्टी के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने तैयारी शुरू कर दी।

इसके तहत, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष कई कार्यक्रमों को आयोजित करेंगे जैसे कि मां माया देवी के दर्शन, संतों से संवाद और बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करना।आयोजन की तैयारी में जुटे नगर विधायक मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी के जिला कमेटी की और से सभी को योजना का दायित्व सौंपा गया है।

मदन कौशिक ने कहा कि आर्यनगर चौक से ऋषिकुल ग्राउंड तक एक रोड शो का आयोजन होगा, रोड शो शंकर आश्रम चंद्राचार्य चौक पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए ऋषिकुल पहुंचेगा साथ ही यहां पर लोकसभा के शक्ति केंद्र और बूथ स्तर के पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रत्येक विधानसभा और प्रत्येक बूथ स्तर के कार्यकर्ता भी सहभागी होंगे।