पिथौरागढ़:: पत्रकार योगेश पाठक का निधन, पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन ने जताया शोक

Pithoragarh:: Journalist Yogesh Pathak passes away, Mountain Journalists Association expressed condolences पिथौरागढ़, 15 नवंबर 2023- Journalist Yogesh Pathak passes away- जौलजीबी मेले में कवरेज को…

Screenshot 2023 1115 164144

Pithoragarh:: Journalist Yogesh Pathak passes away, Mountain Journalists Association expressed condolences

पिथौरागढ़, 15 नवंबर 2023- Journalist Yogesh Pathak passes away- जौलजीबी मेले में कवरेज को गए पत्रकार योगेश पाठक मंगलवार की शाम असंतुलित होकर खाई में गिर गए।

Journalist Yogesh Pathak passes away
Journalist Yogesh Pathak passes away (file photo)


मेले से लौट रहे भाजपा नेता महिमन कन्याल और पुलिस कर्मियों ने उन्हें खाई से निकालकर सड़क पर पहुंचाया। बाद में एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घो​षित कर दिया।
सूचना पर पत्रकार और तमाम अन्य लोग अस्पताल पहुंचे। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद रामेश्वर घाट में उनकी अंत्येष्टि की गई। उनके निधन पर पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय वर्धन उप्रेती, महासचिव भक्त दर्शन पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंडल चौहान, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम पुनेठा, राकेश पंत, राजेश पंगरिया, बृजेश तिवारी, दीपक गुप्ता, मोहित जोशी, मनीष चौधरी, ओपी अवस्थी, रमेश गढ़कोटी, विपिन गुप्ता, दिनेश अवस्थी सहित तमाम लोगों ने दुःख व्यक्त किया है।