अल्मोड़ा के रहने वाले पत्रकार हेमराज सिंह चौहान ने वीडियो न्यूज प्लेटफॉर्म ‘एडिटरजी’ (Editorji) के साथ अपनी नई पारी शुरू की है। उन्होंने बतौर डिप्टी न्यूज एडिटर यहां जॉइन किया है।
हेमराज सिंह चौहान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे थे। देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली से टीवी जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा करने वाले हेमराज सिंह चौहान ने 2013 में अपने करियर की शुरुआत ‘इंडिया टीवी‘ के आउटपुट डिपार्टमेंट में बतौर ट्रेनी की। यहां करीब सवा तीन साल काम करने के बाद वह ‘न्यूज24‘ से जुड़ गए। वहां उन्होंने एसोसिएट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया।
इसके बाद उन्होंने डिजिटल मीडिया में आने का फैसला लिया और ‘नेशनल दस्तक‘ में सीनियर रिपोर्टर के तौर पर जॉइन कर लिया। अप्रैल 2017 में हेमराज में ‘राजस्थान पत्रिका‘ के डिजिटल वेंचर ‘कैच‘ हिंदी को जॉइन किया। वहां वह करीब 18 महीने रहे, जहां लगभग 10 महीने उन्होंने टीम को लीड भी किया। इसके बाद वह करीब दस महीने तक ‘वन इंडिया‘ (हिंदी) में रहे। इसके बाद निजी वजहों से ब्रेक लेकर अल्मोड़ा लौट आए. यहां कोरोना की वजह से लगे पहले लॉकडाउन के दौरान उन्होंने पहाड़ के हालातों पर जमकर लेख और वीडियो बनाए जो अलग अलग जगह पब्लिश हुए।
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के रहने वाले हेमराज सिंह चौहान की 12वीं तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में हुई है। हेमराज उत्तरा न्यूज के लिए समय समय पर लिखते रहते हैं। उत्तरा न्यूज परिवार की तरफ से उन्हें नई पारी के लिए बहुत बहुत बधाई।