क्या से क्या हो गया: जोशीमठ क्षेत्र का प्रसिद्ध चुन्या त्योहार इस साल उदास बीत गया

Joshimath region’s famous Chunya festival passed sadly this year जोशीमठ/ चमोली , 14 जनवरी 2023- जोशीमठ की वृहद आपदा से हर कोई आहत है।जमीन लगातार…

Screenshot 2023 0114 190234

Joshimath region’s famous Chunya festival passed sadly this year

जोशीमठ/ चमोली , 14 जनवरी 2023- जोशीमठ की वृहद आपदा से हर कोई आहत है।
जमीन लगातार दरक रही लोक पर्वों व त्यौहारों पर यह आपदा मायूसी बन कर उभर रही है, एक टीस और हूक दिल में उठ रही जिसे एक भुक्तभोगी ही समझ सकता है।

प्रसिद्ध एक्टविस्ट अतुल सती ने फेसबुक पर एक मार्मिक पोस्ट डाली है।जिसे पढ़ आपके दिल में भी एक टीस सी उठने लगेगी।

जोशीमठ क्षेत्र का प्रसिद्ध चुन्या त्योहार इस साल उदास बीत गया .
पिछले साल तक चुन्या बनाने के वीडियो फोटो से सोसियल मीडिया भरा रहता था ।

सात अनाजों को गुड़ में घोल कर पूरियों / मालपुए की तरह कढ़ाई में तल कर ढेर सारे चुन्या बनाए जाते । उनके साथ अरसे भी बनते ।
फिर ये बंटते भी ।
सुबह सवेरे बच्चे चुन्या हाथ में लेकर पुकार लगाते ..” ले कौआ चुन्या हमको दे पुन्या ..!

अब …जाने फिर कब कौवे मुंडेर पर आकर बैठें ….

Joshimath region's famous Chunya festival passed sadly this year
Joshimath region’s famous Chunya festival passed sadly this year