Ranikhet- संयुक्त मजिस्ट्रेट ने नागरिक चिकित्सालय रानीखेत का किया औचक निरीक्षण

रानीखेत। संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिशन ने आज नागरिक चिकित्सालय रानीखेत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं…

WhatsApp Image 2021 12 22 at 4.00.44 PM

रानीखेत। संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिशन ने आज नागरिक चिकित्सालय रानीखेत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिये।

उन्होंने प्रत्येक वार्ड में जाकर मरीजों से उनका हाल-चाल जाना। सभी मरीजों द्वारा अस्पताल प्रशासन की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया गया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया जो दुरूस्त पायी गयी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विगत दिन डाक्टर द्वारा तीन दवाईया बाहर से मंगायी गयी जिनमें से 02 दवाईया आज उपलब्ध हो गयी थी। इसके अलावा एक मरीज को टैस्ट हेतु मशीन खराब होने के कारण एक टैस्ट कराने हेतु बाहर भेजा गया जिस पर उन्होंने मशीन को ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थायें दुरूस्त बनाने के निर्देश दिये।