रानीखेत सहयोगी:- रानीखेत में संयुक्त मजिस्ट्रेट पद पर तैनात एनएस भंडारी ने अपना व्हाट्एप नंबर जनता के लिए सार्वजनिक कर दिया है, उनका कहना है कि उनकी नंबर 8218920034 है ,जिस पर उनके कार्य क्षेत्र रानीखेत तहसील से संबंधित शिकायतें भेजी जा सकती हैं,और समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा ।
आज के इस दौर में जहां कई अधिकारी जनता से दूरी बनाते नजर आते हैं या विभागीय नंबर को रिसीव करने में आनाकानी करते हैं ऐसे में संयुक्त मजिस्ट्रेट भंडारी ने एक मिशाल पेश की है उनके जनता से जुड़े रहने की इस पहल की लोग सराहना करने लगे हैं|
उन्होंने कहा कि प्रशासन तक जनता आसानी से अपनी समस्याएं पहुंचा सके उस प्रयास के तहत यह शुरुआत की गई है|
सराहनीय, इस प्रशासनिक अधिकारी ने अपना व्हट्एसएप नबंर किया सार्वजनिक ,कहा समस्याओं को भेजें होगा निदान
रानीखेत सहयोगी:- रानीखेत में संयुक्त मजिस्ट्रेट पद पर तैनात एनएस भंडारी ने अपना व्हाट्एप नंबर जनता के लिए सार्वजनिक कर दिया है, उनका कहना है…