एनएस भण्डारी ने संभाला रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट का कार्य भार

रानीखेत सहयोगी| बागेश्वर से रानीखेत स्थानांतरण होकर आये 2016 बैच के आईएएस अधिकारी एनएस भण्डारी ने यहां संयुक्त मजिस्ट्रेट का कार्य भार संभाल लिया हैं।…

IMG 20190311 WA0115

रानीखेत सहयोगी| बागेश्वर से रानीखेत स्थानांतरण होकर आये 2016 बैच के आईएएस अधिकारी एनएस भण्डारी ने यहां संयुक्त मजिस्ट्रेट का कार्य भार संभाल लिया हैं। सोमवार को मीडिया से रुबरु होते उन्होने बताया की पिछले शुक्रवार को उनके द्वारा यहा पद भार ग्रहण किया|
उन्होंने बताया वे 2016 बैच के आईएएस और उत्तराखण्ड कैडर के हैं तथा हरिद्वार में ट्रेनिंग लेने के उपरांत रुडकी में संयुक्त मजिस्ट्रेट पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं। साथ ही बताया कि वे उत्तरकाशी जनपद के रहने वाले तथा सैन्य परिवार से है और उनके पिता गढवाल रेजिमेंट से सेवानिवृत हुए हैं। उन्होने बताया उनकी प्राथमिक शिक्षा गॉव में और इंटर तक की शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल दून से हुई हैं। उन्होने बताया कि उनकी प्राथमिकता जन समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करना तथा लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का कडाई से पालन कर पारदर्शता के साथ चुनाव समपन्न कराना है|