पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अभ्यर्थी निम्नलिखित पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं।
1- आर्मी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ ने एकाउंटेंट और हेड क्लर्क के पदों हेतु 4 अक्टूबर 2021 तक आवेदन मांगे हैं। चयनित अभ्यर्थियों का 9 अक्टूबर को इंटरव्यू आमंत्रित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट- https://bcjaps.net.in/Recruitment.aspx अथवा स्कूल से संपर्क किया जा सकता है।
2- एसएससीआई सिक्योरिटी देहरादून द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के अभ्यर्थियों का चयन सुरक्षा गार्ड के पदों हेतु किया जाना है। कार्यालय जिला सेवायोजन अधिकारी पिथौरागढ़ की ओर से जारी सूचना के अनुसार 28 सितंबर 2021 को धारचूला, 29 सितंबर को मुनस्यारी, 30 सितंबर को डीडीहाट, 1 अक्टूबर को बेरीनाग, 4 अक्टूबर को गंगोलीहाट, 5 अक्टूबर को कनालीछीना, 6 अक्टूबर को मूनाकोट तथा 7 अक्टूबर को विकासखंड बिण में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।