Jobs In Almora- सरस्वती बाल विद्या निकेतन (SBVN) कर रहा है टीचर्स की भर्ती,जाने पूरी डिटेलअगर आप अल्मोड़ा के आसपास रहते है और टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे है तो इस खबर को ध्यान से पढ़़ लें,हो सकता है कि आपकी तलाश पूरी हो जाएं।
Jobs In Almora- दरअसल सरस्वती बाल विद्या निकेतन खत्याड़ी को अपने स्कूल में पढ़ाने के लिए टीचर्स की तलाश है। स्कूल को प्री प्राइमरी में दो टीचर्स और कक्षा 6 से 8 तक गणित और विज्ञान विषय पढ़ाने के लिए एक टीचर चाहिए।
स्कूल की प्रबंधक प्रभा कनवाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने इच्छुक उम्मीदवारों से अपना बॉयोडाटा मेल आईडी saraswatibalvidhyaniketankhatyari@gmail.com, kiranbisht81@gmail.com में भेजने या फिर फोन नंबर 7466916840,7310809283 पर सम्पर्क करने को कहा है। उन्होंने बताया कि खत्याड़ी,लोअर मॉल रोड के आसपास रहने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएंगी।