Job In Almora-अल्मोड़ा के इस स्कूल में निकली नौकरियां,ऐसे करे अप्लाई

Job In Almora-अगर आप अल्मोड़ा और इसके आसपास रहते है और ​टीचिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो इस खबर को जरूर…

Screenshot 20240319 104729 Chrome

Job In Almora-अगर आप अल्मोड़ा और इसके आसपास रहते है और ​टीचिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो इस खबर को जरूर पढ़ ले।
लोअर माल रोड खत्याड़ी स्थित न्यू मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल को अपने विद्यालय में टीचर्स की तलाश है।

Job In Almora- न्यू मॉडर्न न्यू मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ संजय जोशी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में वाइस प्रिसिंपल का एक पद रिक्त् है। अगर आपको स्कूल में टीचिंग में 5 साल का अनुभव है तो आप इस पद के लिए अप्लाई कर सकते है। इसके अलावा पीजीटी के लिए गणित,बॉयोलोजी,अंग्रेजी के पद खाली है।टीजीटी में एसएसटी,अंग्रेजी,गणित विषयों के शिक्षकों पद रिक्त है। पीआरटी में सभी विषयों के लिए टीचर्स के पद भी रिक्त है।

अगर आप इन खाली पदो के लिए न्यूनतम निर्धारित शैक्षिक योग्यता रखते है तो अपना बॉयोडाटा मेल स्कूल की मेलआईडी [email protected] में भेज दीजिए। फोन नंबर 05962-236477 और मोबाइल नंबर 8899508866,7579032243 में सम्पर्क कर अधिक जानकारी ली जा सकती है।