Job update – यहां भी निकली नौकरियां

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर केन्द्रीय विद्यालय संगठन में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल केन्द्रीय विद्यालय बागेश्वर उत्तराखंड ने विभिन्न पदों पर…

Government job: Recruitment for more than three thousand posts of post graduate teachers, application process started

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर केन्द्रीय विद्यालय संगठन में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल केन्द्रीय विद्यालय बागेश्वर उत्तराखंड ने विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया है। जारी विज्ञापन के अनुसार केन्द्रीय विद्यालय में पूर्णत अंशकालीन अनुबंध के आधार पर सत्र 2025, 26 के लिए स्नातकोत्तर शिक्षक के तहत हिन्दी विषय के शिक्षक, अंग्रेजी विषय के शिक्षक, गणित विषय के शिक्षक, अर्थशास्त्र विषय के शिक्षक और वाणिज्य विषय के शिक्षकों, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के तहत अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, संस्कृत एवं सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षकों, प्राथमिक शिक्षक, कंप्यूटर अनुदेशक, योग प्रशिक्षक, खेल प्रशिक्षक, विशेष शिक्षा शिक्षक, स्टाफ़ नर्स के पदों के लिए पैनल बनाने हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं।

इन पदों की विस्तृत जानकारी विद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार शिक्षकों के पदों हेतु ऐसे अभ्यर्थी योग्य होंगे जो संबंधित विषय में स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, टीईटी उत्तीर्ण हो। वहीं अन्य पदों हेतु आवश्यक शैक्षिक योग्यता, तकनीकी कौशल और कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थी योग्य होंगे। पद अनुसार आवश्यक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करें और उसे पूर्ण रूप से भरकर वाक इन इंटरव्यू में प्रतिभाग करने हेतु दिनांक 4 मार्च 2025 को विद्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र को विद्यालय मेल [email protected] अथवा विद्यालय में किसी भी कार्य दिवस में दिनांक 3 मार्च 2025 तक जमा करा सकते हैं।

जानकारी के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए आवेदन अलग-अलग करना होगा। अभ्यर्थी साक्षात्कार के दिन अभ्यर्थी प्रातः 9 से 10 बजे के बीच पूर्णरुप से भरा हुआ आवेदन प्रपत्र सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति ORIGINAL DOCUMENTS और उनकी फोटो कॉपी के साथ व एक पासपोर्ट साइज का फोटो साथ लेकर आयेंगे। अभ्यर्थियों की संख्या तय मानकों से अधिक होने पर आवश्यकतानुसार साक्षात्कार के दिन ही स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जा सकती है, जिस हेतु अभ्यर्थी तैयार रहें। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा भत्ता, महंगाई भत्ता देय नहीं होगा। इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यालय में व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा सकता है अथवा आधिकारिक वेबसाइट www.bageshwar.kvs.ac.in पर उपलब्ध विज्ञापन देखा जा सकता है।

Leave a Reply