job recruitment in cantolmant board almora
अल्मोड़ा। छावनी परिषद अल्मोड़ा द्वारा कनिष्ठ सहायक के एक पद हेतु केवल आनलाईन माध्यम से job आवेदन आमंत्रित किए हैं। 18-25 वर्ष की आयु, इंटरमीडिएट (12वीं) उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर का ज्ञान रखने वाले अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी इस पद हेतु 29 सितंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक छावनी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.canttboardrecruit.org पर अथवा दिए गए लिंक के Click here to apply for job माध्यम से ही आवेदन करेंगे। अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन Click here to see Advertisement अवश्य देखें। इस सीधी भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन भी किया जायेगा।
बताते चलें कि छावनी परिषद निकाय कार्पोरेट है जो केन्द्र सरकार के समग्र नियंत्रण एवं छावनी अधिनियम 2006 के प्रावधानों के तहत कार्य कर रही है।