Job- अल्मोड़ा में इस विभाग में निकली नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कार्यालय- जिला परिवीक्षा अधिकारी, अल्मोड़ा ने जनपद अल्मोडा में मिशन वात्सल्य योजना…

job

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कार्यालय- जिला परिवीक्षा अधिकारी, अल्मोड़ा ने जनपद अल्मोडा में मिशन वात्सल्य योजना के अन्तर्गत जिला बाल संरक्षण ईकाई (DCPU) तथा बाल देखरेख संस्थाओं (CCI) तथा विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरणों (SAA) में रिक्त कुल-32 पदों पर आवश्यक योग्यता धारित करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

कार्यालय द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार संरक्षण अधिकारी, परामर्शदाता, सामाजिक कार्यकर्ता, आंकड़ा विश्लेषक, आउटरीच कार्यकर्ता, केस वर्कर, हाउस मदर/फादर, स्टोर कीपर, प्रबंधक, नर्स, आया, चौकीदार, कला एवं शिल्प शहर संगीत अध्यापिका, पीटीए अनुदेशक, हेल्पर तथा परामर्शदाता के पदों पर नियुक्ति होनी है।

जानकारी के अनुसार आवेदन पत्र के साथ अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियाँ दिनांक 20 फरवरी 2023 तक जिला परिवीक्षा अधिकारी कार्यालय के कमरा नं0 314, विकास भवन अल्मोडा में पंजीकृत डाक/ स्वंय उपस्थित होकर सायं 05 बजे तक जमा किये जा सकते हैं। साथ में एक लिफाफे पर 22 रू० मात्र का डाक टिकट लगा हो जिस पर अपना पत्राचार का पता सहित संलग्न करना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा । विवरण नीचे देखें-

IMG 20230129 173711
IMG 20230129 173649