अल्मोड़ा। उत्तराखंड में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। नैनीताल बैक ने IT officer, Company secretary, chief technology officer, chief digital officer, internal ombudsman आदि विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पदों से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.nainitalbank.co.in/english/Recruitment.aspx देखी जा सकती है।