Job- राजकीय महाविद्यालय दन्या अल्मोड़ा में निकली भर्ती

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।राजकीय महाविद्यालय दन्या, अल्मोड़ा की ओर से दिनांक 5 दिसंबर 2022 को WALK-IN-INTERVIEW…

Soban Singh Jeena University Almora recruited for these posts

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।राजकीय महाविद्यालय दन्या, अल्मोड़ा की ओर से दिनांक 5 दिसंबर 2022 को WALK-IN-INTERVIEW का आयोजन किया जा रहा है।

दरअसल राजकीय महाविद्यालय में संचालित अंग्रेजी (01) अर्थशास्त्र (01) भौतिक विज्ञान (01) वनस्पति विज्ञान (01) जन्तु विज्ञान (01) के रिक्त पद के सापेक्ष शिक्षण सत्र 2022-23 में शिक्षण कार्य हेतु नितांत अस्थाई एवं कामचलाऊ व्यवस्था के अन्तर्गत यू० जी० सी० विनियम 2018 द्वारा निर्धारित अर्हता के अनुसार अर्हताधारी अभ्यर्थियों को नियमित प्राध्यापक के स्थानान्तरण अथवा लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थी के कार्यभार ग्रहण करने तक जो भी पहले हो के लिए नियत मानदेय रू0 35000/- व आधार पर नियुक्ति होनी है। अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय में संपर्क किया जा सकता है।