अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा संचालित परियोजना- IGPDA-DRM हेतु योग्य उम्मीदवारों की आवश्यकता है।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार परियोजना हेतु जीआईएस एनालिस्ट के 7 और जीआईएस टेक्नीशियन के 1 पद के लिए दिनांक 24 दिसंबर 2021 को NRDMS Centre सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में प्रातः 10:00 बजे से वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। आवश्यक शौक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इस वॉक इन इंटरव्यू में प्रतिभाग कर सकते हैं।
पदों से संबंधित अधिक जानकारी तथा आवेदन पत्र के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट- https://www.ssju.ac.in/news/VqvWuF71ID4wUavdsfja देखी जा सकती है।