दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय तटरक्षक बल यानी इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारतीय तटरक्षक असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 फरवरी 2023 को शाम पांच बजे तक कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय तटरक्षक में जनरल ड्यूटी और कॉमर्शियल पायलट की कुल 50 वैकेंसी हैं। जबकि टेक्निकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल के लिए 20 और लॉ ऑफिसर की एक वैकेंसी है। जनरल ड्यूटी और टेक्निकल में वैकेंसी सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के लिए है।
पदों से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://joinindiancoastguard.cdac.in/cgcat/ देखी जा सकती है।