पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ शहर में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पिथौरागढ़ के Manas College of Science Technology and Management, Pithoragarh ने प्रधानाचार्य और शिक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।
जानकारी के अनुसार प्रधानाचार्य के 1 पद हेतु (Ph.D., Min. 15 years of experience in Degree / P.G. college) तथा असिस्टेंट प्रोफेसर (Post Graduation in IT/CS with Ph.D or NET Qualified) के 3 पदों पर नियुक्ति होनी है।
आवश्यक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी अपने Bio-data और प्रमाण पत्रों के साथ संस्थान में संपर्क कर सकते हैं।बताया गया कि यह नियुक्तियां UGC bye-laws 2018 के तहत होगी तथा चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए अलग से सूचित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट-https://www.mcstm.in/ देखी जा सकती है।