Job- यहां भी है नौकरी का मौका, ऐसे करें आवेदन

रोजगार। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आप निम्नलिखित संस्थानों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं- Job- नौकरी…

bhojan-mataye-vardi-bhatta

रोजगार। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आप निम्नलिखित संस्थानों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं-

Job- नौकरी तलाश रहे हैं तो यहां कर सकते हैं आवेदन

1- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, स्याल्दे (अल्मोड़ा) में सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों (भौतिक विज्ञान 01, गणित 01 पद, अंग्रेजी 01 पद, भूगोल 01 पद) के सापेक्ष नितान्त अस्थाई व्यवस्था के अन्तर्गत यू.जी.सी. विनियम 2018 में दी गयी आर्हतानुसार योग्य अभ्यर्थियों से 11 माह के लिए नियमित प्राध्यापक के स्थानान्तरण अथवा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थी के कार्यभार ग्रहण करने तक जो भी पहले हो, के लिए रु. 35000/- प्रतिमाह के नियत मानदेय पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र स्वयं अथवा डाक द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि 20/04/2022 है। अधिक जानकारी हेतु महाविद्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Job- इन संस्थाओं में निकली नौकरी, तुरंत करें आवेदन

2- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेरीनाग (पिथौरागढ़) में सहायक प्राध्यापक जन्तु विज्ञान 02 रिक्त पदों के सापेक्ष नितान्त अस्थाई व्यवस्था के अन्तर्गत 11 माह के लिए रु. 35000/- प्रतिमाह के नियत मानदेय पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र स्वयं अथवा डाक द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि 15/04/2022 है। अधिक जानकारी हेतु महाविद्यालय की वेबसाइट- http://gpgcberinag.org में संपर्क किया जा सकता है।

Job- नौकरी की है तलाश तो यहां करें आवेदन

3- राजकीय महाविद्यालय, बलुवाकोट (पिथौरागढ़) में सहायक प्राध्यापकों गणित 01 तथा अंग्रेजी ‌01 रिक्त पदों के सापेक्ष नितान्त अस्थाई व्यवस्था के अन्तर्गत 11 माह के लिए रु. 35000/- प्रतिमाह के नियत मानदेय पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र स्वयं अथवा डाक द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि 23/04/2022 है। अधिक जानकारी हेतु महाविद्यालय के दूरभाष नंबर 05967297075 में संपर्क किया जा सकता है।

Agnipath Recruitment Scheme- तीन साल के लिए संविदा कांट्रैक्ट पर होगी सेना भर्ती