Job in Government medical College Haldwani
उत्तराखंड में रोजगार (Job) की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी (नैनीताल) में मानव संसाधन की नियुक्ति हेतु एवीएसएम सिक्योरिटी एवं आउटसोर्सिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने आवेदन आमंत्रित किए हैं।
1971 में सेना की विजय गवाह की मशाल (victory torch of army) पहुंची अल्मोड़ा, सैन्य शौर्य को किया याद
जारी विज्ञापन के अनुसार आवश्यक योग्यता एवं अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी रिसर्च साइंटिस्ट, लैब टेक्नीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर लैब अटेंडेंट, रिसर्च असिस्टेंट, स्टाफ नर्स, स्वच्छक आदि पदों के लिए 24 सितंबर 2020 तक निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी की वेबसाइट www.avsmindia.in को देखा जा सकता है।
पदों एवं आवेदन संबंधी किसी भी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें या कम्पनी के मोबाइल नंबर 9369957312 तथा 7251882241 पर 10 am से 6 pm तक संपर्क किया जा सकता है।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos