देहरादून। उत्तराखंड में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कार्यक्रम निदेशालय, राज्य समेकित सहकारिता विकास परियोजना, देहरादून के अन्तर्गत जिला कार्यक्रम प्रबन्धक के 15 संविदा आधारित पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से नियुक्ति की जानी है। उक्त में 2 पद निदेशालय स्तर तथा 13 पद जनपद स्तर के लिए हैं।
शैक्षिक योग्यता, अनुभव, आयु, चयन प्रक्रिया एवं आवेदन पत्र के प्रारूप से सम्बन्धित समस्त विवरण वेबसाइट https://cooperative.uk.gov.in/files/Website_DPM_UKCDP_2022-23_revised.pdf पर उपलब्ध हैं।