अगर आप टीचिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते है तो आपके लिए यह खबर काम की है। यहां खत्याड़ी बेस अस्पताल के पास स्थित न्यू मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने टीचर्स की भर्ती निकाली है।
न्यू मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ संजय जोशी ने बताया कि उनके स्कूल में टीजीटी गणित,एसएसटी और अंग्रेजी के पद खाली है। इसके साथ ही सभी विषयों में पीआरटी के पद भी भरें जाने है। इन पदों के अभ्यर्थी का बीएड होने के साथ ही संबधित विषय में स्नातक होना जरूरी है।
अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप मेल आईडी पर अपना रिज्यूम मेल कर दीजिए,अधिक जानकारी के लिए विद्यालय कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से दिन के 3 बजे तक फोन नंबर 05932— 236477 तथा मोबाइल नंबर 8899508866, 7579032243 पर कॉल कर सकते है।स्कूल के प्रधानाचार्य संजय जोशी ने कहा कि अल्मोड़ा और आसपास के रहने वाले अभ्यर्थियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी।