Job- अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे हैं तो यहां करें

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अल्मोड़ा जनपद में स्थित इंडियन मेडिसिन फार्मास्यूटिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड, मोहान ने विभिन्न…

Job

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अल्मोड़ा जनपद में स्थित इंडियन मेडिसिन फार्मास्यूटिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड, मोहान ने विभिन्न पदों का नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए है।

संस्थान की ओर से जारी सूचना के अनुसार चीफ मैनेजर (इंजीनियरिंग एंड मेंटेनेंस) 1पद, जोनल मैनेजर (मार्केटिंग) 1पद, मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) 1पद, मैनेजर (कॉस्टिंग) 1पद, डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंटिंग) के 2 पदों पर नियुक्ति हेतु दिनांक 29.04.2022 तक आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन पत्र के प्रारूप, पदों के विवरण एवं अनिवार्य योग्यता की विस्तृत जानकारी हेतु संस्थान की वेबसाइट http://impclmohan.nic.in देखी जा सकती है। आधिकारिक विज्ञापन- http://impclmohan.nic.in/writereaddata/advt_for_various_posts.pdf पर उपलब्ध है।