Job in Almora- होली एंजिल पब्लिक स्कूल में निकली नौकरी,ऐसे करे अप्लाई

Job in Almora- अगर आप अल्मोड़ा में टीचिंग के क्षेत्र में अपना प्रोफेशन बनाना चाहते है तो इस खबर को पूरा पढ़ ले,हो सकता है…

job-in-almora

Job in Almora- अगर आप अल्मोड़ा में टीचिंग के क्षेत्र में अपना प्रोफेशन बनाना चाहते है तो इस खबर को पूरा पढ़ ले,हो सकता है कि यह खबर आपके काम की है। दसअसल खत्याड़ी स्थित होली एंजिल पब्लिक स्कूल ने टीचर्स के लिए रिक्तियां निकाली है।

Infinix Smart 8 Plus भारत में आया बेहद कम दामों में, है धांसू फीचर्स, जाने डीटेल्स


Job in Almora-होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा
के प्रधानाचार्य डॉ मनोज चौधरी ने बताया कि उनके स्कूल में पीजीटी के लिए बॉयोलोजी का एक,फिजिक्स का एक,मदर टीचर का एक पद,पीआरटी के 3 और म्यूजिक टीचर का एक पद रिक्त है।


अगर आप इन पदों के लिए निर्धारित अर्हता रखते है तो अपना बॉयोडाटा मेल आईडी [email protected] पर भेज दे,अधिक जानकारी के लिए होली एंजिल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ मनोज चौधरी से उनके वाटसप नंबर 7055302931 पर संपर्क किया जा सकता है।