अल्मोड़ा। अगर आप अल्मोड़ा में सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अल्मोड़ा स्थित विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने सीधी भर्ती और सेवा स्थानांतरण के आधार पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं।
संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध दो विज्ञापनों के अनुसार SMS (Crop protection/ Plant Breeding/ Animal Science/ Agriculture Extension/ Crop protection/ Home science), Programme Assistant के पदों पर सेवा स्थानांतरण और SRF, JRF के पदों पर सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
पद से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए संस्थान द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञापन- https://vpkas.icar.gov.in/recruitment_listing.php पर जाकर देख सकते है।