आज हम अल्मोड़ा में बोधि ट्री स्कूल में निकली भर्ती के बारे में बताने जा रहे है।अगर आप भी बी.एड या डीएल.एड की योग्यता रखते है,और रोजगार की तलाश ने है तो इस खबर को जरूर पढ़ ले,हो सकता है की ये खबर आपके काम की हो।
बोधि ट्री स्कूल लक्ष्मेश्वर के प्रिंसिपल सौरभ पाण्डेय ने बताया कि उनके विद्यालय को अंग्रेजी, जीके और गणित विषयों को पढ़ाने के लिए टीचर्स चाहिए। अगर आप भी ऊपर दी गई योग्यता रखते है,तो अपना सीवी thebodhitreeschool@gmail.com पर मेल कर दे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल no 8193066632 पर संपर्क कर सकते है।