job in almora – नव वर्ष पर यह कंपनी दे रही है मौका,20 हजार रूपये तनखा और भी बहुत कुछ

अगर आप अल्मोड़ा में जॉब (job in almora) ढूंढ रहे है तो यह खबर आपके काम की है। नव वर्ष में रोजगार का सुनहरा अवसर…

Job in this government department of Uttarakhand

अगर आप अल्मोड़ा में जॉब (job in almora) ढूंढ रहे है तो यह खबर आपके काम की है। नव वर्ष में रोजगार का सुनहरा अवसर

दरअसल भारत की अग्रणी जीवन बीमा क्षेत्र से जुड़ी RELIANCE NIPPON LIFE INSURANCE COMPANY शाखा- अल्मोड़ा अपनी ब्रांच में 3 सेल्स मैनजर की भर्ती कर रही हैं। इसके लिए ​शैक्षणिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएट पास होना जरूरी है। वही आयु सीमा 25 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। इसके साथ ही कम से कम 3 साल का सेल्स के क्षेत्र में अनुभव होना आवश्यक हैं

सीएम धामी ने झबरेड़ा में किया 121 योजनाओं का शिलान्यास

कंपनी द्वारा बताया गया है कि सैल्स मैनेजर को हर माह 20000 रूपया मानदेय साथ ही आकर्षक इंसेटिव दिया जाएगा।

यदि आप भी इन पदो के लिये एप्लाई करना चाहते है तो आप 3 जनवरी से 5 जनवरी के किसी भी दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच में कंपनी के अल्मोड़ा कार्यालय निकट दृष्टि आई क्लीनिक के ऊपर, निकट सेवाय होटल, तल्ला जोशी खोला में जाकर साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकते है।

गोल्डन कार्ड पर कटौती पर रोक के हाईकोर्ट के आदेश का पेंशनर्स ने किया स्वागत


अधिक जानकारी के लिये शरद अग्रवाल से उनके मोबाइल नंबर 8899981777,मेल आईडी [email protected], तथा कंपनी के फोन नंबर 05962—230340 में संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।