Job- चंपावत में नौकरी तलाश रहे हैं तो यहां करें आवेदन

चंपावत। चंपावत में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।कार्यालय जिला सेवायोजन अधिकारी, चम्पावत ने सूचना जारी की है कि बुधवार दिनाँक…

Job

चंपावत। चंपावत में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।कार्यालय जिला सेवायोजन अधिकारी, चम्पावत ने सूचना जारी की है कि बुधवार दिनाँक 15 फरवरी, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, चम्पावत में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

जानकारी के अनुसार SKY ROOT INTERNATION AL HALDWANI कम्पनी में 50 पदों, हेतु 10th/12th / स्नातक, डिप्लोमा उत्तीर्ण 18-30 वर्ष की आयु रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। चयनितों को प्रतिमाह रू० 8500 से 22500 वेतनमान देय होगा तथा कार्यस्थल हल्द्वानी होगा। इसके साथ ही HETHA ORGANICS BHAGEENA BHANDARI CHAMPAWAT में 10 पदों हेतु 12th (सामान्य गणित, अंग्रेजी, कम्प्यूटर व हिन्दी का अनुभव) उत्तीर्ण 18-30 वर्ष की आयु रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। चयनितों को प्रतिमाह रू० 10500 से 15000 वेतनमान देय होगा तथा कार्यस्थल चंपावत होगा।

बताया गया है कि इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी नियत समय से जिला सेवायोजन कार्यालय, GGIC रोड, चम्पावत में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र, छाया प्रतियों (बायोडाटा) एवं 02 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते हैं। इसके लिए कोई भी मार्ग व्यय आदि देय नही होगा।