अल्मोड़ा। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा में अपोलो मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी के लिए ऑनलाइन रोजगार मेला नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर 21 अक्तूबर को आयोजित होगा। आवेदन करने के लिए एनसीएस पोर्टल https://www.ncs.gov.in/ पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
जिला सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशक्तू ने बताया कि रोजगार मेले में अभ्यर्थियों का चयन एनसीएस पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के आधार पर होगा।
कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी 19 अक्तूबर को सुबह 10 बजे सेवायोजन कार्यालय में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त प्रमाण पत्रों और छाया प्रतियों, सीवी और दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निशुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे। बताया कि हेल्पर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन आदि के 400 स्थायी और 200 अस्थायी पदों के लिए 21 से 40 तक की आयु वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।