अच्छी पहल— अल्मोड़ा में वापस लौट रहे प्रवासियों का बनेगा जॉब कार्ड(job card),रोजगार में मिलेगी राहत

Migrants returning to Almora will get job cards, relief in employment

job cards

समाचार से संबंधित वीडियो यहां देखें——

अल्मोड़ा:03 मई— लॉक डाउन के दौरान प्रवासियों को घर वापसी की छूट मिलने के बाद मनरेगा में उनका जॉब कार्ड(job card) बनाया जाएगा। विभाग ने इसके लिए बकायदा पूरी तैयारी कर अधीनस्तों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं।

must read it

बताते चलें कि अल्मोड़ा जिले के लाँक डाउन में ही अभी तक लगभग 9 हजार से अधिक लोग अपने गांवों में पहुच गये हैं। यही नहीं इसके साथ ही करीब 15 हजार युवा अपने घरों को आने के लिए आवेदन करने की सूचना है।

must read it

जो लाँक डाउन से अऩ्य राज्यों में फसे है। इन युवाओं को अपने घरों के आस-पास ही रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना से जोड़ा जा रहा है, गांव में लौटे युवाओं के मनरेगा के कार्ड (job card)बन रहे है और उन्हें काम दिया जा रहा है ।

अल्मोड़ा के जिला विकास अधिकारी डीडी पंत ने बताया कि अल्मोड़ा में बाहर से आने वाले स्थाई प्रवासी का उसके गांव में ही रोजगार मिले इसलिए उसका मनरेगा जॉब कार्ड (job card)बनाया जाएगा। इसके लिए उस व्यक्ति के गांव का स्थाई निवासी होना ही जरूरी होगा।

उन्होंने बताया कि जिले में सभी 11 ब्लाकों में मनरेगा के निर्माण कार्य शुरु हो गये है। 20 अप्रैल से मनरेगा का कार्य शुरु कर दिया है. अभी तक जिले में 537 निर्माण कार्य शुरु हो गये है जिसमें 6220 श्रमिक काम कर रहे है।