जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे बड़ी संख्या में अलग अलग विभागों में भर्तियां निकल रही है। Uttarakhand में उत्तराखंड सरकार में सभी जिला सहकारी बैंकों के चेयरमैन और महाप्रबंधको की मौजूदगी में निर्णय लिया। इस महीने 10 जिला सहकारी बैंकों में वर्ग 4 की नियुक्तियां इसी महीने कराने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि भर्तियां कराने का फैसला पहले भी हुआ था,लेकिन कुछ कारणों से इसे रद्द कर दिया गया था। बकायदा Uttarakhand district co-operative bank में 428 पदों पर भर्तियां कराने के लिए विज्ञप्ति भी जारी कर दी गयी थी। इसमें काफी प्रक्रिया आगे बढ़ गई थी, और अब 6 दिसंबर से नियुक्तियों की प्रक्रिया सरकार ने खोल फिर से खोल दी है।
उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जिला सहकारी बैंकों के बोर्ड को पारदर्शिता और मैरिट के आधार से रिक्त पड़े पदों पर भर्ती कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देश दिए है कि जहां से यह भर्तियां रुकी हुई थी वहीं से आगे बढ़ाए। लेकिन अभी सवाल ये है कि आचार संहिता से पहले भर्तियां होती है या नही।आपको बता दें कि दिसंबर अंत तक चुनाव आचार संहिता लगने की संभावनाएं हैं।