Job Alert- अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे है तो जरूर पढ़े यह खबर

  अबर आप अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। भारत की निजी क्षेत्र की जीवन बीमा…

052200ffd66a94a96a1ef3a3a0d2babe
 

अबर आप अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। भारत की निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी RELIANCE NIPPON LIFE INSURANCE शाखा अल्मोड़ा सेल्स मैनेजर की भर्ती कर रही है। कंपनी ने कुल 3 पदों के लिये रिक्तियां निकाली है। 

सेल्स मैनेजर पद के लिये न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक रखी गई है, वही सेल्स में 3 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। कंपनी 20000 रूपये प्रतिमाह सैलरी और आकर्षक इंसेटिव ऑफर कर रही है। 

यदि आप भी सेल्स मैनेजर की पोस्ट के लिये एप्लाई करना चाहते है तो 25 अगस्त से 27 अगस्त सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हो रहे साक्षात्कार में शामिल हो सकते है। अधिक जानकारी के लिये शरद अग्रवाल से उनके मोबाइल नंबर 8899981777 पर, कंपनी के फोन नंबर 05962- 230340 में संपर्क कर सकते है या फिर अपना बॉयोडाटा [email protected] इस मेल आईडी में भेज सकते है। साक्षात्कार के लिये कंपनी के अल्मोड़ा शाखा कार्यालय निकट सेवाय होटल, मल्ला जोशी खोला में संपर्क किया जा सकता हैं।