बिग ब्रेकिंग- जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश बने

भारत सरकार ने आज एक एतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश बना दिया है। लद्दाख को बिना विधानसभा…

भारत सरकार ने आज एक एतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश बना दिया है। लद्दाख को बिना विधानसभा का केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया है। दिल्ली में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद गृहमंत्री ने संसद में धारा 370 को हटाने का प्रस्ताव रखा। सरकार के इस कदम की पूरे देश में प्रसंसा की जा रही है। बताते चलें कि सरकार के इस कदम पर अनेक राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन किया है तथा पीडीपी के विरोध को देखते हुए जम्मू कश्मीर में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।